आईपीएल (IPL 2022) का बिगुल बज चुका है और सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मुंबई और पुणे के मैदानों में होने वाले आईपीएल के अगले सत्र के लिए सभी टीमें अभ्यास में जुट गई है। ऐसे में कई देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के बायो-बबल से जुड़ चुके है, तो कुछ क्वारंटाइन में समय व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने नए कप्तान का नाम फिर से बताया है। आईपीएल ऑक्शन में खरीदे गए दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम का कप्तान चुना गया है।
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा कि, 'राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान युजवेंद्र चहल से मिलिए।' हालांकि रॉयल्स ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने यह जानकारी पोस्ट की है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल को बधाई देते हुए कमेन्ट किया और लिखा कि, 'मुबारक हो यूजी।' उनके इस कमेन्ट पर राजस्थान रॉयल्स ने भी कमेन्ट किया और लिखा कि जलन हो रही है।
राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम अपने खिलाड़ियों और फैन्स के साथ मौज मस्ती करती हुई नजर आती है। आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की घोषणा न होने पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सब एक सोशल मीडिया स्टंट है, जिसमें युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का साथ टीम को मिला है। ट्विटर पर चहल ने राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक कर लिया है, इसलिए वह इस प्रकार की पोस्ट डाल रहें हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को ऑक्शन में 6.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे के मैदान पर होगा।