गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में डेब्यू के लिए तैयार है। लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) भी डेब्यू करेगी। गुजरात और लखनऊ अपना पहला मैच 28 मार्च को खेलेंगे। गुजरात टाइटंस ने पहले मैच से पूर्व राशिद खान को अपना उप-कप्तान बनाया है।
राशिद खान लीडरशिप में नए नहीं हैं। वो इंटरनेशनल स्तर पर अफगानिस्तान का कई मैचों में नेतृत्व कर चुके हैं। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 15 करोड़ रुपए में लिया था।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर राशिद खान के उप-कप्तान बनने की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान का हंसते हुए फोटो शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'एक और नए सीजन में राशिद खान हमारे उप-कप्तान होंगे।'
हार्दिक पांड्या के साथ खेलने को उत्साहित हैं राशिद खान
इस बीच राशिद खान ने कहा कि उनका ध्यान हार्दिक पांड्या के साथ और नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलने पर है। दोनों ने पहले कभी साथ नहीं खेला है। दोनों ने आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था। मगर लेग स्पिनर ने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान में काफी सकारात्मक ऊर्जा है।
राशिद खान ने बोरिया मजूमदार के शो बैकस्टेज विथ बोरिया पर बातचीत करते हुए कहा था, 'हार्दिक पांड्या अच्छा इंसान है। हमने पहले कभी साथ नहीं खेला, लेकिन दोस्ती और हमारे बीच जो रिश्ता है, उसमें महसूस होता है कि हम सालों से साथ खेल रहे हैं। वो अच्छा व्यक्ति है और हमेशा खेल के बारे में बात करें या उनकी मानसिकता के बारे में बात करें तो वो सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है।'
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर हार्दिक पांड्या से बहुत कुछ सीखने को तैयार हैं और कप्तान के साथ अपने अनुभव बांटने को तैयार हैं। राशिद खान ने कहा, 'हार्दिक पांड्या कप्तान है। मेरे लिए सीखने का अच्छा मौका है। मैंने विभिन्न लीग में खेला और अपने अनुभव को साझा करूंगा। वो नया कप्तान है और यह नई टीम है तो निश्चित ही उसके दिमाग में कई चीजें चल रही होगी।'
