"थोड़ा दबाव था, लेकिन मैंने पिच पर विश्‍वास किया", मैच विनिंग पारी खेलने के बाद रोवमैन पॉवेल का बयान

रोवमैन पॉवेल ने केकेआर के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दिल्‍ली को जीत दिलाई
रोवमैन पॉवेल ने केकेआर के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दिल्‍ली को जीत दिलाई

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 6 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली ने मौजूदा आईपीएल (IPL 2022) में लगातार दूसरी बार केकेआर को मात दी।

147 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही दिल्‍ली ने एक समय 84 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोवमैन पॉवेल (33*) ने अक्षर पटेल (24) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रन जोड़े और फिर शार्दुल ठाकुर (8*) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी करके टीम को एक ओवर पहले चार विकेट से जीत दिलाई।

पॉवेल ने 16 गेंदों में एक चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। मैच के बाद रोवमैन पॉवेल ने अपनी पारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'थोड़ा दबाव था, लेकिन मैंने विकेट पर विश्‍वास किया। मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा विकेट था। यह ऐसा विकेट था, जहां आपको क्रीज पर जमने के लिए पांच से सात गेंदों की जरूरत थी। इस दौरान आड़े शॉट नहीं खेलना था। मगर यह विकेट अच्‍छा था।'

पॉवेल ने आगे कहा, 'विकेट पर गेंद स्पिन नहीं हो रही थी या कुछ हलचल नहीं थी, तो मैंने पिच और खुद पर विश्‍वास किया। हमें लगा कि स्‍कोर छोटा है। हमने कहा कि अगर हमने जल्‍दी विकेट नहीं गवाएं और पावरप्‍ले के अंत में 40 या 50 रन पर दो विकेट खोए तो इस लय को बरकरार रखना है और हमारी स्थिति मजबूत रहेगी।'

केकेआर के खिलाफ दबाव से टीम को निकालकर जीत दिलाने के बारे में बात करते हुए पॉवेल ने कहा, 'आज की पारी अहम थी। इससे मुझे निजी तौर पर विश्‍वास मिला है। प्रतियोगिता की शुरूआत में मेरा प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था। मगर मुझे पता था कि मैं अच्‍छे फॉर्म में हूं तो मैंने अपने आप पर विश्‍वास किया। आईपीएल से पहले जो मेहनत की थी, उस पर विश्‍वास किया और इन मैचों से पहले नेट्स पर जो काम किया, उस पर विश्‍वास किया। मेरे ख्‍याल से इससे बहुत अच्‍छा महसूस हुआ।'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑलराउंडर ने कहा, 'कई चीजें हमने कवर की है। हमें बस टुकड़ों को एकसाथ जोड़ने की जरूरत है। रिकी पोंटिंग और कप्‍तान ने जो टीम मैदान में उतारी, मेरे ख्‍याल से यह वाकई प्रतिस्‍पर्धी टीम है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel