राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बीते रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत हासिल करके अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। खराब शुरुआत के बावजूद राजस्थान ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था और फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर तीन रन से मैच जीत लिया। सीजन की तीसरी जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि पहले नंबर पर होना शानदार बात है। उन्होंने आगे कहा,
पहली गेंद से पहले बोल्ट मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह प्लान बदलकर राउंड द विकेट जा रहे हैं और राहुल के पैरों में गेंद डालेंगे। हेटमायर के साथ क्रिकेट को लेकर बातचीत नहीं होती है क्योंकि उनके पास अच्छा सेंस है और वह हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं। चहल की बात करूं तो उन्हें पारी के किसी भी समय गेंदबाजी सौंपी जा सकती है। मैं यह कह सकता हूं कि वह वर्तमान समय में भारत के सबसे महान लेग-स्पिनर हैं। मैंने सोचा था कि क्यों ना मैं उन्हें अंत में इस्तेमाल करूं जब प्रेशर अधिक रहेगा।
अश्विन के रिटायर होने और कुलदीप को आखिरी ओवर देने पर क्या बोले सैमसन?
राजस्थान की बल्लेबाजी के समय रविचंद्रन अश्विन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह रियान पराग ने आकर बल्लेबाजी की थी। अश्विन ने खुद को रिटायर आउट कर लिया था और इस पर सैमसन ने कहा,
अश्विन का रिटायर होना राजस्थान रॉयल्स को दिखाता है। हम अलग चीजें करने की कोशिश करते रहते हैं। सीजन से पहले भी हम इसको लेकर बात कर रहे थे। हमने सोचा था कि यदि कभी मौका आता है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पूरी टीम का निर्णय था। कुलदीप सेन ने पहले तीन ओवर जिस तरह से फेंके थे उससे उनका आत्मविश्वास दिख रहा था। ऑफ-सीजन में वह वाइड यॉर्कर पर कड़ी मेहनत कर रहे थे और सैयद मुश्ताक अली में उन्होंने इस पर अच्छा कंट्रोल दिखाया था।
Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation