"हमने कुछ अच्‍छे फैसले लिए", लखनऊ पर जीत के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंची
लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंची

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 24 रन से मात दी और इस जीत के साथ वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 178/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 154/8 का स्‍कोर बना सकी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ अच्‍छे फैसले लिए। उन्‍होंने साथ ही कहा कि जब चीजें सही नहीं चल रही हो तब माहौल शांत बनाए रखना मुश्किल होता है।

मैच के बाद सैमसन ने कहा, 'हमने कुछ अच्‍छे फैसले लिए। जब चीजें आपकी तरह नहीं हों तो शांत माहौल बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। हमारी टीम के लड़कों जीत का श्रेय दूंगा। आप यहां या वहां हार रहे हो। हम मैदान में जाकर एक बल्‍लेबाजी ईकाई के रूप में खुद को साबित करना चाहते थे। पहले बल्‍लेबाजी की सोच हमें जंच रही है। हम सकारात्‍मक बल्‍लेबाजी करना चाहते हैं और गेंदबाजी ईकाई भी शानदार है।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाड़‍ियों ने मैदान में जो जोश दिखाया, उसकी तारीफ करते हुए संजू सैमसन ने स्‍वीकार किया कि टी20 में कोई ज्‍यादा नहीं सोच सकता क्‍योंकि यह पूरा मामला खुद को अभिव्‍यक्‍त करने का है।

सैमसन ने कहा, 'हमारी टीम में एक बल्‍लेबाज कम था, लेकिन प्रत्‍येक खिलाड़ी ने मैदान में जाकर जोश दिखाया। आप इस प्रारूप में ज्‍यादा नहीं सोच सकते। आप बस जाइए और खुद को अभिव्‍यक्‍त करें।'

संजू सैमसन लखनऊ के खिलाफ अपने पसंदीदा बल्‍लेबाजी क्रम तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे थे। उन्‍होंने 24 गेंदों में 6 चौके की मदद से 32 रन बनाए थे। सैमसन ने कहा, 'नतीजों को देखकर फैसले का जजमेंट किया जाता है। अश्विन ने पिछले मैच में अच्‍छी पारी खेली थी। इस मैच में मुझे लगा तो बल्‍लेबाजी करने उतर गया। हर बल्‍लेबाज ज्‍यादा विश्‍लेषण या चीजों को उलझाकर अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं कर सकता है। तो हमने एक बल्‍लेबाज की कमी होने के बावजूद भी अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

संजू सैमसन ने इसके अलावा अपनी टीम की फील्डिंग और गेंदबाजों की भी तारीफ की। सैमसन ने कहा, 'मैदान में खिलाड़‍ियों का जोश अच्‍छा था। विशेष उल्‍लेख यहां नीशम का करूंगा, जिन्‍होंने काफी ऊर्जा भरी।'

वहीं रविचंद्रन अश्विन को मैच में अलग-अलग समय आजमाने के सवाल पर संजू ने कहा, 'गुणी स्पिनर होने का फायदा यही है कि आप उनका उपयोग कभी भी कर सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel