"उसे एक और मौका दो", मुंबई इंडियंस के युवा क्रिकेटर के मुरीद हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान

ऋतिक शौकीन ने सीएसके के खिलाफ शानदार गेंदबाजी स्‍पेल डालकर प्रभावित किया
ऋतिक शौकीन ने सीएसके के खिलाफ शानदार गेंदबाजी स्‍पेल डालकर प्रभावित किया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा खिलाड़ी ऋतिक शौकीन (Hrithik Shoukeen) ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपने आईपीएल (IPL) डेब्‍यू मैच में गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। सीएसके के खिलाफ शौकीन ने जिस तरह डेब्‍यू किया, उससे शॉन पोलक (Shaun Pollock) और लिसा स्‍टहालेकर (Lisa Sthalekar) उनके प्रशंसक बन गए।

मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच में अपनी टीम संयोजन में बदलाव किया और 22 साल के शौकीन को शामिल किया, जिन्‍होंने पहले ही मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में 23 रन दिए। हालांकि, उन्‍हें विकेट नहीं मिल सका। इस शानदार स्‍पेल के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में शौकीन को बरकरार रखा गया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान शॉन पोलक ने युवा खिलाड़ी के बारे में अपने विचार प्रकट किए और साथ ही मुंबई इंडियंस की एक और शानदार युवा खोजने के लिए तारीफ की। क्रिकबज से बातचीत में पोलक ने कहा, 'मैंने जो देखा, उससे काफी प्रभावित हुआ। मेरे ख्‍याल से वो अपने स्‍पेल में और मिश्रण करता। उसने सीएसके जैसी टीम के खिलाफ कई डॉट गेंदें डाली। यह बेहतरीन है।'

पोलक ने आगे कहा, 'उसे सटीक रहने की जरूरत है क्‍योंकि अगर वो ऐसा नहीं रहेगा तो काफी दबाव में आ जाएगा। आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन उसे एक और मौका दीजिए क्‍योंकि वो काफी प्रभावी रहा। उसने कुछ क्‍लास खिलाड़‍ियों को गेंदबाजी की, जो कि क्रीज पर जम चुके थे। उसने अपनी गेंदबाजी अपने अनुभव से डाली तो मुंबई इंडियंस को उसके साथ जुड़े रहना चाहिए।'

मुंबई ने उस पर ध्‍यान दिया होगा: लिसा

पूर्व क्रिकेटर और ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान लिसा स्‍टहालेकर ने भी युवा खिलाड़ी के बारे में अपने विचार प्रकट किए। उन्‍होंने कहा, 'यह शानदार स्‍पेल था, क्‍योंकि उसने आखिरी बार 2019 में कोई पेशेवर क्रिकेट खेला था। कुछ साल पहले वो अंडर-19 टीम का हिस्‍सा था, फिर भारतीय अंडर-23, भारत इमर्जिंग और उसके पास अनुबंध भी नहीं था। मुंबई ने उन्‍हें देखा होगा और कहा, 'इस बच्‍चे में बहुत प्रतिभा है।'

लिसा ने आगे कहा, 'शौकीन ने निश्चित ही नेट्स पर उन्‍हें प्रभावित किया होगा क्‍योंकि मुंबई में राहुल चाहर नहीं तो मयंक मार्कंडे है, लेकिन फिर भी शौकीन को मौका मिला। शौकीन ने नेट्स पर बढ़‍िया गेंदबाजी की होगी और सीएसके के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार गेंदबाजी की।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications