ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 24 रन से मात दी।
बोल्ट ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और 9 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। इसके बाद बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।
मैच के बाद बोल्ट ने अपने प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'स्विंग हासिल करके खुश हुआ। कुछ दिन अन्य दिनों से बेहतर होते हैं। मैं विकेट लेकर खुश हूं। गेंद के साथ मेरी साधारण योजना थी कि गेंद को ऊपर डालूं, जिससे स्विंग प्राप्त हो रहा था।'
बाएं हाथ के गेंदबाज ने आगे कहा, 'इस पिच पर गेंदबाजी करना मुश्किल है। मेरे लिए तो विदेशी स्थिति जैसी लगी। इससे काफी कुछ सीखने को मिला। यह काफी उत्साहित टूर्नामेंट है, जिसका मैं हिस्सा हूं।'
ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स की फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'नीशम ने शानदार कैच पकड़ा। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश ऊंचा था। मैं खुश हूं कि विजेता टीम का सदस्य हूं।'
ट्रेंट बोल्ट ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बात की। बोल्ट ने कहा, हैरान हूँ कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात कर रहा हूँ, जो मुझे लगा नहीं था कि कभी बात करूंगा।'
बता दें कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 154/8 का स्कोर बना सकी।
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की कोशिश आखिरी मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की होगी।