IPL 2022 में इस बार दो नई टीमें हिस्सा लेंगी। लखनऊ फ्रैंचाइज़ी और अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के रूप में दो नई इस बार प्रतियोगिता में नजर आएँगी। दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। साथ ही लखनऊ फ्रैंचाइज़ी ने आज सोशल मीडिया माध्यम से अपनी टीम के नाम की भी घोषणा की है। टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा गया है।
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक वीडियो के जरिये टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा की। लखनऊ टीम ने कई दिनों पहले क्रिकेट फैन्स से टीम के नए नाम रखने का सुझाव माँगा था। जिसपर लाखों की संख्या में टीम को नए नाम प्रदान किये गए। लेकिन लखनऊ का नाम आज फाइनल किया गया, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स रखा गया। हालांकि यह नाम संजीव गोयनका की पिछली आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स से मेल खाता है, जिसको लेकर ट्विटर पर टीम को काफी ट्रोल किया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम का लोगों ने उड़ाया मजाक, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(लखनऊ टीम के नए नाम के बाद सभी दर्शकों का रिएक्शन)
(हैरान मत होना अगर लखनऊ सुपर जायन्ट्स की जर्सी यह रही तो)
(लखनऊ टीम के अधिकारी लोगों के द्वारा दिए गए नामों को चुनते हुए)
(लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम का नया नाम खोजने में लगी हुई)
(टीम के नए नाम पर फैन्स और हेटर्स का रिएक्शन)
(जब फैन्स को लखनऊ टीम के नए नाम का पता चला तो उन्होंने कहा तौबा तौबा तौबा सारा मूड ख़राब कर दिया)
(लखनऊ ने इस प्रकार नए नाम को चुना)
(नए नाम के बाद टीम के मालिक गोयनका ग्रुप इस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए)
(लखनऊ टू पुणे)
(लखनऊ टीम नए नाम का चयन करती हुई)
(लखनऊ के नए नाम पर RCB के फैन ग्रुप ने उड़ाया इस प्रकार मजाक)