किरोन पोलार्ड को बर्थडे के दिन प्‍लेइंग 11 से बाहर रखने की जहीर खान ने बताई वजह

आईपीएल 2022 में किरोन पोलार्ड फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं
आईपीएल 2022 में किरोन पोलार्ड फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को मात देकर उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को खत्‍म कर दिया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 59वें मैच में मुंबई ने सीएसके को 16 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट किया। फिर 31 गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक जहीर खान ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण है। आप मैदान में जीत का अनुभव करने के लिए जाते हैं। सीजन की शुरूआत के बाद हमारी इस बारे में काफी बातचीत हुई। हमने सभी को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की है ताकि प्रक्रिया जारी रहे और प्रत्‍येक मैच के लिए सोच एकदम साफ हो।'

मुंबई इंडियंस ने बर्थडे ब्‍वॉय किरोन पोलार्ड को सीएसके के खिलाफ प्‍लेइंग 11 से बाहर रखा। जहीर खान ने इसका प्रमुख कारण बताया। जहीर खान ने कहा, 'इतने सालों में फ्रेंचाइजी की सफलता में किरोन पोलार्ड का योगदान अतुल्‍नीय रहा है। वह प्रक्रिया का अहम हिस्‍सा रहे हैं। असल में यह टूर्नामेंट का आखिरी चरण है तो हम कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहते थे और व्‍यक्तिगत व टीम के सदस्‍य होने के नाते पोलार्ड ने इसमें समर्थन किया।'

जहीर ने आगे कहा, 'टॉस के समय मुंबई के कप्‍तान रोहित ने कहा कि पोलार्ड को इसलिए बाहर रखा गया ताकि भविष्‍य पर नजरें रखी जा सके।' मुंबई इंडियंस के सभी खिताबों का हिस्‍सा रहे पोलार्ड के लिए मौजूदा सीजन अच्‍छा नहीं रहा है। उन्‍होंने 11 मैचों में 144 रन ही बनाए।

मौजूदा आईपीएल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है। इस बारे में बात करते हुए जहीर खान ने कहा, 'मेरा मानना है कि मौजूदा आईपीएल काफी उत्‍साहजनक रहा। कई खिलाड़‍ियों ने विभिन्‍न फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजों को दबाव में रखा। आप देखिए कि गेंदबाजों की गति में इजाफा ही होता गया है। यह देखना काफी शानदार रहा। प्रत्‍येक टीम के पास एक या दो गेंदबाज ऐसे रहे, जिन्‍होंने प्रभाव छोड़ा।'

जहीर खान ने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस की अगले दो मैचों में क्‍या योजना होगी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम नए चेहरों को मौका देंगे। कुछ सीनियर खिलाड़‍ियों को आराम देंगे। हमें कभी मौका नहीं मिला कि ज्‍यादा नए चेहरों को मौका दे सके। इस बार हमारा सीजन मुश्किल था, लेकिन यह मौका हाथ लगा है। कोशिश होगी कि खिलाड़‍ियों को आईपीएल मैच के दबाव से रूबरू कराएं ताकि उनमें प्रदर्शन करने का जज्‍बा बरकरार रहे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications