IPL 2023 : 'अपने सपनों पर विश्वास करना कभी बंद न करें'- आकाश मढ़वाल की क्रिकेट जर्नी का खास वीडियो आया सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: IPL And BCCI
Picture Courtesy: IPL And BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का समापन हो चुका है और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ख़िताब अपने नाम किया था। आईपीएल का यह सीजन बेहद शानदर तरीके से गुजरा, फैंस को अपनी होम टीम को सपोर्ट करने का चार सालों बाद मौका मिला था जिसे उन्होंने पूरी तरह से एन्जॉय किया। इस सत्र में कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिये फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसमें 29 वर्षीय गेंदबाज आकाश मढ़वाल (Akash Madhwal) का नाम भी शामिल है जिन्होंने मेगा लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व किया। MI ने उनके क्रिकेट करियर की जर्नी को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, गुरुवार को मुंबई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मढ़वाल का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वह साल 2022 में उत्तराखंड के एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट खतरनाक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इसके बाद वीडियो में उस क्लिप को दिखाया गया है जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने LSG के खिलाफ पांच रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे और ड्रेसिंग रूम में सभी ने उनकी तारीफ की थी।

वीडियो को साझा करे हुए MI ने कैप्शन में लिखा,

अपने सपनों पर विश्वास करना कभी बंद न करें।

बता दें कि मढ़वाल की मुंबई इंडियंस की टीम में चुने जाने की वजह भी जानने लायक है। आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 8 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद आकाश मढ़वाल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी जो कि पहले टीम के स्पोर्ट स्टाफ के मेंबर थे। 15वें सीजन के बाद आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले MI ने आकाश को रिटेन कर लिया था। 16वें चरण में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिये खुद को साबित किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now