आईपीएल (IPL 2023) अपने आखिरी चरण में और लीग स्टेज में केवल 8 मुकाबले बाकी रह गए हैं। ऐसे में आज लखनऊ के मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) के सामना मेजबान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) से होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने लखनऊ टीम में कुछ बदलाव करने की अपनी राय रखी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि काइल मेयर्स के स्थान पर नवीन-उल-हक को मौका मिलना चाहिए और सलामी बल्लेबाजी में दीपक हूडा, करण शर्मा या फिर मनन वोहरा को मौका देना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने सुपर जायन्ट्स टीम का आंकलन करते हुए कहा कि, 'लखनऊ टीम को लेकर मेरे सोच-विचार अलग है। आपने पिछले मैच में चार विदेशी बल्लेबाजों को मौका दिया था लेकिन लखनऊ की पिच पर ऐसा न करें। क्योंकि पिछले कुछ मैचों में नवीन-उल-हक का कद एक गेंदबाज के रूप में ऊपर आया है। दीपक हूडा, आयुष बदोनी या फिर प्रेरक मांकड़ को लगातार मौके दें। क्योंकि ऐसी पिचों पर आपको भारतीय बल्लेबाजों की जरूरत है।'
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'दीपक हूडा, मनन वोहरा या करण शर्मा को क्विंटन डी कोक के साथ सलामी बल्लेबाजी करवाएं। इसके बाद प्रेरक मांकड़ को मध्यक्रम में ही खेलने दे और फिर आप आयुष बदोनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कोशिश करें कि डी कोक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन एक समय पर मैदान पर न हो।'
नवीन-उल-हक एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने परोक्ष रूप से काइल मेयर्स को टीम से बाहर करने की सलाह दी है। क्योंकि उनका मानना है कि चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में नवीन-उल-हक इस पिच पर कारगर साबित होंगे। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि विपक्षी टीम के रन रोकने के लिए नवीन की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि नवीन ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है और मेरे अनुसार नवीन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।