IPL 2023 : 'मैं भाग्‍यशाली हूं कि इस फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा हूं', प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद युवा बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया

अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 21 गेंदों में 42 रन बनाए
अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 21 गेंदों में 42 रन बनाए

कनार्टक के युवा ऑलराउंडर अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) को आईपीएल (IPL 2023) में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्‍लेबाज ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के 35वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 21 गेंदों में 42 रन बनाए। 200 के स्‍ट्राइक रेट से अपनी पारी खेलने वाले अभिनव ने इस बीच तीन चौके और तीन छक्‍के लगाए।

Ad

अभिनव मनोहर की पारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

अभिनव मनोहर को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद मनोहर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से मैं भाग्‍यशाली हूं कि इस फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा हूं। नेट सेशन में हमें मनचाही बल्‍लेबाजी करने की छूट मिलती है। गेंद पर टाइमिंग करने के लिए मुझे गॉड गिफ्ट मिला है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं युवा उम्र से गेंद पर अच्‍छी टाइमिंग के साथ बड़े शॉट खेलते हुए आ रहा हूं और इस स्‍तर पर ऐसा करके विशेष महसूस हो रहा है। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि सपना है। इस मैच में मैंने पहली गेंद से प्रहार करना शुरू नहीं किया क्‍योंकि स्थिति अलग थी। मगर अच्‍छा लगा कि आंखें जमाई और फिर अपना गेम खेला।'

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद अभिनव मनोहर की जमकर तारीफ की। पांड्या ने कहा, 'अभिनव मनोहर को कड़ी मेहनत का फल मिला। नेट्स पर वो बहुत गेंदों पर प्रहार करता है और इसके लिए सपोर्ट स्‍टाफ को भी श्रेय देना होगा। पिछले साल हमने उससे बात की थी और इस साल उसने अब तक टीम के लिए बढ़‍िया प्रदर्शन किया है। हम बहुत खुश हैं और इस तरह की पारी देखने पर आगे भी ध्‍यान रहेगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications