दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट की वजह से इस साल आईपीएल (IPL 2023) से बाहर चुके है और इसी कारण उनकी फ़्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए तौर पर अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की खोज शुरू कर दी है। स्पोर्ट्सकीड़ा (SPORTSKEEDA) को मिली जानकारी के अनुसार फ़िलहाल तीन नाम पर चर्चा चल रही है।
हाल ही में डेविड वॉर्नर को ऋषभ पंत की जगह अधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त करने के बाद, अब उनका ध्यान एक विकेटकीपर बल्लेबाज पर है और खबरों के अनुसार, अभिषेक पोरेल (बंगाल), लवनिथ सिसौदिया(कर्नाटक) और शेल्डन जैक्सन (सौराष्ट्र) को दूसरे राउंड के ट्रायल के लिए 19 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है।
पिछले महीने ही शुरू हो गयी थी ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट की तलाश
इन तीन नामों को पहले चरण का ट्रायल जो 25 और 26 फ़रवरी को कोलकाता में हुआ था और जिसमें उत्तर प्रदेश से आर्यन जुयाल और झारखंड से रॉबिन मिंज भी शामिल थे। सिसोदिया और पोरेल भी ऋषभ पंत की तरह बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं। वही दूसरी तरफ जैक्सन एक दाएँ हाथ के बल्लेबाज है। तीनो ही खिलाड़ी मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन 36 वर्षीय शेल्डन जैक्सन के साथ उनका अनुभव भी जुड़ा हुआ है। फिर भी अगर दिल्ली टीम प्रबंधन दूर और थोड़ा आगे का सोचकर चलती है तो पोरेल और सिसोदिया की ध्यान में जरुर रखेगी।
पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर टीम का हिस्सा रहे लवनिथ सिसौदिया को बड़े लीग का पहला अनुभव जरुर मिला पर खेलने का मौक़ा नही प्राप्त हुआ और इस बार के घरेलू सीजन में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। दूसरी तरफ सिसोदिया के मुक़ाबले अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन और भी साधारण रहा है। पिछले सीजन ही बंगाल के लिए वाइट बॉल में डेब्यू करने वाले पोरेल ने अभी तक मात्र 3 घरेलू टी20 मैच खेले है। हाल ही में सौरव गांगुली को दिल्ली कैपिटल का क्रिकेट डायरेक्टर नियुक्त किया गया।