IPL 2023 : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर हुई रिंकू सिंह की मुरीद, सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया

मृणाल ठाकुर ने ट्विटर पर रिंकू सिंह की पारी को लेकर ट्वीट किया
मृणाल ठाकुर ने ट्विटर पर रिंकू सिंह की पारी को लेकर ट्वीट किया

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच इस आईपीएल (IPL 2023) में अभी तक का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के जड़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने केकेआर को हैरान करने वाली जीत दिला दी। इस जीत के बाद उनकी चर्चा हर कोई किसी न किसी माध्यम से कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) भी उनकी इस पारी की मुरीद हो गई हैं।

Ad

मृणाल ठाकुर ने ट्विटर पर रिंकू सिंह की पारी को लेकर ट्वीट किया और अपनी अहम प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के सामने रखी है। मृणाल ठाकुर ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा शेयर की गई वीडियो को रीट्वीट किया, जिसमें रिंकू सिंह द्वारा लगाये गए सभी छक्के एक के बाद एक दिखाए गए हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'यह अविश्वसनीय है।' मृणाल ठाकुर ने रिंकू सिंह को भी अपने ट्वीट में मेंशन किया है। रिंकू सिंह की इस पारी का हर एक क्रिकेट प्रेमी मुरीद हो गया है।

Ad

रनवीर सिंह ने भी दी रिंकू सिंह की पारी पर किया ट्वीट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रनवीर सिंह ने भी रिंकू सिंह की इस पारी पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, 'रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! ये क्या था???' रिंकू सिंह ने भी रनवीर के इस ट्वीट पर अपना जवाब दिया और लिखा कि, 'बस भगवान का चमत्कार था रनवीर भाई।'

आपको बता दें कि एक समय पर रिंकू सिंह 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन अगली 7 गेंदों पर उन्होंने 6 छक्के और एक छक्का जमाया और अंतिम ओवर में उन्होंने चमत्कार करते हुए केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications