IPL 2023 : बंगाल की स्पेशल मिठाई खाते हुए दिखे अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, KKR ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
रहमानुल्लाह गुरबाज (Snapshots: KKR Instagram)
Photo Courtesy : KKR Instagram Snapshots

अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा था। हालाँकि, पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। इस सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने गुजरात टाइटंस से गुरबाज को ट्रेड किया क्‍योंकि उनके पास विकेटकीपर बल्‍लेबाज और टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों की कमी थी।

मेगा टी20 लीग के मौजूदा सत्र में गुरबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया। मुकाबले में उन्हें मनदीप सिंह के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 16 गेंदों में 22 रन बनाये। वहीं, इस मैच में पंजाब ने केकेआर को 7 रन से हराया था। टूर्नामेंट में केकेआर अपना दूसरा मैच 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। इस सत्र में पहली बार केकेआर अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्‍स में खेलने उतरेगी। केकेआर का स्क्वाड पहले ही अपनी तैयारी के लिए कोलकाता पहुंच गया है।

इस बीच प्रैक्टिस सेशन के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहली बार कोलकाता की फेमस मिठाई रसगुल्ला का लुत्फ़ उठाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज रसगुल्ला खाने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और उन्हें मिठाई काफी पसंद आई है। इस दौरान टीम का एक सदस्य उन्हें मिठाई का नाम भी बताता नजर आ रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, सीजन में अपने दूसरे मैच से पहले केकेआर को एक बुरी खबर मिली है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। अय्यर पिछले काफी समय से बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और अब उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला लिया है। सर्जरी के लिए अय्यर विदेश जायेंगे और अपनी ट्रेनिंग शुरू करने से पहले उन्हें लगभग तीन महीनों तक आराम करना होगा। अब देखने वाली बात होगी कि टीम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे चुनेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now