IPL 2023 : एडेन मार्करम ने LSG के खिलाफ हार के बाद SRH की बड़ी गलती का किया खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड पर लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों शिकस्‍त मिली
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शनिवार को आईपीएल (IPL 2023) के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के हाथों सात विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैच के बाद खुलासा किया कि एक बड़ी साझेदारी की कमी उनकी टीम को भारी पड़ गई।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस शिकस्‍त के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का प्‍लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है।

मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान एडेन मार्करम ने कहा, 'हमें लगा कि स्‍कोर अच्‍छा है। हमें एक बड़ी साझेदारी की कमी खली। विकेट अच्‍छा था, लेकिन अंत में धीमा हो गया।'

अभिषेक शर्मा के ओवर में पांच छक्‍के लगने से मैच का रुख बदल गया। मार्करम ने बताया कि अभिषेक को क्‍या संदेश दिया गया था और दबाव में उनकी टीम कैसे बिखर गई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान ने कहा, 'अभिषेक शर्मा को संदेश स्‍पष्‍ट दिया था कि विकेट की लाइन पर गेंदबाजी रखें। दबाव अलग चीज है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जब मार्कस स्‍टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ी आप पर दबाव बनाते हैं तो आपकी कड़ी परीक्षा होती है।' मार्करम ने साथ ही बताया कि मैच में उन्‍होंने गेंदबाजी क्‍यों नहीं की। उन्‍होंने कहा, 'एक बार जब दाएं हाथ के बल्‍लेबाज क्रीज पर आ गए तो मुझे नहीं लगा कि गेंदबाजी करने के लिए मैं उपयुक्‍त विकल्‍प हूं।'

सनराइजर्स हैदराबाद को उम्‍मीद है कि अपने बचे हुए सभी मैच जीते ताकि प्‍लेऑफ की रेस में अन्‍य टीमों को कड़ी टक्‍कर दे सके। इस बारे में बात करते हुए मार्करम ने कहा, 'अगले तीन मैचों को हमारे लड़कों को अवसर के तौर पर देखना होगा। उन्‍हें इसकी गिनती कराना होगी।'

Quick Links