IPL 2023: ‘जरा देखो कौन आ गया..’ GT के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले मैदान पर दिखा आकाश मधवाल का जादू

आकाश मधवाल (फोटो क्रेडिट- MI Instagram)
Photo Courtesy : Mumbai Indians Instagram

आईपीएल (IPL 2023) को नया चैंपियन मिलने में अब सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं। इस ग्रैंड लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। एक ओर गुजरात की टीम को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मात दी थी। दोनों टीमों के लिए फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए क्वालीफायर 2 का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्वैग से मैदान में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।

आकाश मधवाल ने स्वैग से की मैदान पर एंट्री

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल स्वैग से स्टेडियम में एंट्री करते हुए नजर आते हैं। मुंबई ने उनका वीडियो शेयर बॉलीवुड के हिट सॉन्ग जरा देखो कौन आ गया का इस्तेमाल किया है। वहीं वीडियो में आकाश गेंदबाजी की प्रैक्टिस, फील्डिंग का अभ्यास और फोटो शूट कराते नजर आते हैं। वहीं पिछले मुकाबले में शानदार 5 विकेट लेने के बाद मधवाल के तारीफ में किए गए दिग्गजों के ट्वीट भी वीडियो में नजर आते हैं।

आपको बता दें कि आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में मैच विनिंग गेंदबाजी की थी। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में मात्र 5 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे। मधवाल के इस शानदार गेंदबाजी के दमपर मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबला 81 रनों से अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले में लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। मधवाल के इस शानदार बॉलिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment