IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ नजर आये 9 कप्तान, दिग्गज खिलाड़ी रहा नदारद

Rahul
Photo Courtesy : IPL Twitter
Photo Courtesy : IPL Twitter

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज़ कल से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के मुकाबले से एक दिन पहले 9 टीमों के कप्तान आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए नजर आये। लेकिन मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नदारद रहे। रोहित शर्मा के न रहने की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है लेकिन दर्शकों ने उनके न होने का कारण आईपीएल और बीसीसीआई से पूछा है, जिसपर कोई जवाब अभी तक नहीं आया है।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दो फोटो पोस्ट किये और कैप्शन में लिखा कि, 'क्या आप आईपीएल 2023 के लिए तैयार हैं?' इस फोटो में गतविजेता टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या, चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, लखनऊ सुपर जायन्ट्स के केएल राहुल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डू प्लेसी नजर आये।

नए कप्तानों के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा, पंजाब किंग्स के शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर शामिल रहे। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान एडेन मार्करम के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार ने इस फोटो शूट में हिस्सा लिया है।

Game Face 🔛ARE. YOU. READY for #TATAIPL 2023❓ https://t.co/eS5rXAavTK

रोहित शर्मा इस फोटो में सभी कप्तानों के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर आईपीएल और मुंबई इंडियंस फैन्स सवाल खड़ा कर रहे हैं कि रोहित शर्मा कहाँ गायब है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी और खबरों के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा सीधा बैंगलोर के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment