अमित मिश्रा ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

Rahul
Photo Courtesy : Associated press and ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Associated press and ESPNcricinfo

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई का विकेट लेकर आईपीएल (IPL) में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के विकेट के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। आईपीएल में लसिथ मलिंगा के नाम 170 विकेट हैं और अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में 172 विकेट प्राप्त कर लिए हैं। इसी के साथ अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप 3 में आ गए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले हुए ऑक्शन में अमित मिश्रा को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। अमित मिश्रा ने इस आईपीएल में अभी तक 6 मुकाबले खेले है जिसमें वह अभी तक 6 विकेट ले चुके हैं। अमित मिश्रा ने आईपीएल में अभी तक 160 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल में अमित मिश्रा 4 टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेकन चार्जर्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स का नाम शामिल है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट प्राप्त किये हैं। जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम मौजूद हैं। उन्होंने 140 मुकाबलों में 178 विकेट अपने नाम किये हैं और जल्द ही वह ब्रावो के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। नम्बर 3 पर आज अमित मिश्रा ने अपना नाम दर्ज करवाया, तो नंबर 4 पर तीन गेंदबाज सयुंक्त रूप से कब्ज़ा जमाये हुए हैं जिसमें रविचंद्रन अश्विन, लसिथ मलिंगा और पियूष चावला का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों के नाम 170 विकेट हैं।

Quick Links