IPL 2023 : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज MI से जुड़ते ही अभ्यास में जुटे, सोशल मीडिया पर आया स्पेशल वीडियो

Neeraj
रिले मेरेडिथ IPL 2023 का हिस्सा बनने के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं (Snapshots: Instagram)
Photo Courtesy : Mumbai Indians Instagram Snapshots

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन को शुरू हुए अभी सिर्फ कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर नए खिलाड़ी मेगा लीग का हिस्सा बन रहे हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हाल ही में अपने तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) के टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा की थी और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज राइली मेरेडिथ को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था।

राइली मेरेडिथ (Riley Meredith) लीग में शामिल होने के लिए एमआई के स्क्वाड से जुड़ गए हैं और उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने एक खास वीडियो के जरिये फैंस के साथ साझा की।

बता दें, झाय रिचर्डसन आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही अपनी चोट से जूझ रहे थे और उनके बाहर होने की खबरें पहले से आ रही थीं। अब मेरेडिथ को फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। मेरेडिथ आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मेरेडिथ वानखेड़े स्टेडियम में टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए और इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने कैप्शन में लिखा,

राइली अवली कोली आला रे।

रिले मेरेडिथ को फ्रेंचाइजी ने 1.50 करोड़ के प्राइस में टीम में शामिल किया है। मेरेडिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.98 के इकॉनमी रेट से 8 विकेट झटके हैं।

आईपीएल में 26 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था। अपने आईपीएल करियर में मेरेडिथ ने 13 मुकाबलों में 9 के इकॉनमी से 12 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment