IPL 2023 : 'मैं मनीष पांडे के बारे में बात नहीं करना चाहता', BCCI के पूर्व चयनकर्ता ने DC के बल्‍लेबाज पर जमकर निकाली भड़ास

मनीष पांडे मौजूदा आईपीएल में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं
मनीष पांडे मौजूदा आईपीएल में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 4 विकेट से मात देकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी जीत का खाता खोला। अरुण जेटली स्‍टेडियम में केकेआर ने दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 128 रन का लक्ष्‍य रखा, जिसका पीछा करने में मेजबान टीम को काफी मशक्‍कत हुई। बड़ी मुश्किल से दिल्‍ली ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

दिल्‍ली की बल्‍लेबाजी में कमजोरी एक बार फिर खुलकर सामने आई। पृथ्‍वी शॉ, मिचेल मार्श और मनीष पांडे जैसे बल्‍लेबाज अपनी उपयोगिता साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहे। हां कप्‍तान डेविड वॉर्नर निरंतर रन बना रहे हैं।

आईपीएल 2023 के प्रसारणकर्ता चैनल स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर पूर्व बीसीसीआई चयनकर्ता कृष श्रीकांत ने मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज मनीष पांडे के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। जब श्रीकांत से पांडे के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'हम मनीष पांडे के बारे में बात क्‍यों कर रहे हैं? मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। इस लड़के को टीम में भी नहीं होना चाहिए था। चलिए अक्षर पटेल की बात करें। वो अपनी जिंदगी के चरम फॉर्म पर हैं और ऊपर बल्‍लेबाजी करने के हकदार हैं। मनीष को इस टीम में नहीं होना चाहिए था। अगर मैं चयनकर्ताओं का चेयरमैन होता तो वो नहीं खेलते।'

मनीष पांडे पिछले कुछ सालों से आईपीएल में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। 33 साल के मनीष को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 2.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पांडे ने मौजूदा सीजन में अब तक चार पारियों में 97 रन बनाए हैं। उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक जमाया, जिसमें टीम को शिकस्‍त मिली थी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पहली जीत के बाद फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा, 'पहली जीत दर्ज करके खुश हैं। मैं डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह जीत मेरे पहले टेस्‍ट रन की तरह है। हमने पहले भी इस सीजन में अच्‍छी गेंदबाजी की है। मगर परेशानी बल्‍लेबाजी है। हमें जाकर अपने प्रदर्शन पर गौर करके हल निकालना होगा कि कैसे बेहतर कर सकते हैं। स्पिनर्स ने अच्‍छी गेंदबाजी की। मुझे पता है कि हमने अच्‍छा नहीं खेला और बेहतर बल्‍लेबाजी का रास्‍ता तलाशना होगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now