पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ओपनर प्रभसिमरण सिंह (Prabhsimran Singh) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 59वें मैच में शतक जमाकर काफी चर्चा बटोरी। प्रभसिमरण ने केवल 65 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के की मदद से 103 रन बनाए।
प्रभसिमरण सिंह के शतक की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बना सकी।
इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीं 12 मैचों में 6 जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज हो गई है। प्रभसिमरण सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली पंजाब किंग्स के ओपनर से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने प्रभसिमरण को शतक पूरा करने की बधाई दी।
जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए ब्रेट ली ने कहा, 'प्रभसिमरण सिंह ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की। है ना? उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह छक्के जड़े। वो गेंदबाजों पर हावी होकर खेले और स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट अच्छी तरह खेले। उनके पास आगे बढ़कर शॉट खेलने के कई मौके आए।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने आगे कहा, 'इस तरह की पिच पर खेलने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका मुझे लगा। प्रभसिमरण को 40 या 50 रन को शतक में तब्दील करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। प्रभसिमरण सिंह और पंजाब किंग्स को शुभकामनाएं।'
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी पंजाब के ओपनर की जमकर तारीफ की और कहा कि आखिरकार वो घरेलू क्रिकेट के कमाल को आईपीएल में तब्दील करने में कामयाब हुए। पटेल ने कहा, 'प्रभसिमरण सिंह ने मिचेल मार्श के ओवर में दो छक्के जमाए। हमने घरेलू क्रिकेट में उन्हें इस तरह की बल्लेबाजी करते हुए देखा है।'
पटेल ने आगे कहा, 'आईपीएल जैसे मंच पर आकर मुश्किल विकेट पर दबाव का सामना करते हुए इस तरह के शॉट्स खेलना, यही वजह है कि वो तारीफ के हकदार हैं।'