IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा, इस खिलाड़ी को बताया लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला कप्तान 

स्टोइनिस के लिए अबतक का आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा है
स्टोइनिस के लिए अब तक का आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। ली ने अपने हमवतन खिलाड़ी को लेकर दावा किया कि वह भविष्य में लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं।

ब्रेट ली की यह टिप्पणी पंजाब किंग्स के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आई। स्टोइनिस ने मैच में 40 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया।

स्टोइनिस की मैच जिताऊ पारी से प्रभावित ली ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि यह 33 वर्षीय ऑलराउंडर LSG के लिए भविष्य में कप्तानी की भूमिका संभाल सकता है। उन्होंने कहा,

वह कप्तान बनने की दिशा में है। उसका क्रिकेट दिमाग बहुत बढ़िया है। वो टीम के आस-पास कितना सहज है। वह एक फ्रीक है, उसका वर्णन करने का सबसे अच्छा यही तरीका है। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करता है, और उसका थ्रोइंग हैंड भी बहुत शक्तिशाली है। वह अच्छे कैच भी लेता है। वह एक पूर्ण पैकेज है। लेकिन आज रात, उसने अपनी क्लास दिखाई। यह एक ऐसा समय था जब टीम घर के एक धीमे और कठिन विकेट से बाहर निकलकर ऐसे विकेट पर आई जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। इसलिए, उसने निश्चित रूप से आज रात के मैच में खुद को अच्छे से भुनाया।

बता दें कि शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। 20 ओवरों में 5 विकेट पर 257 का स्कोर बना कर LSG आईपीएल के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही। मेजबान पंजाब किंग्स की टीम इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 201 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रनों से हार गई।

Quick Links