IPL 2023: CSK vs RR मैच के दौरान अंपायर से बहस करते दिखे नितीश राणा, वीडियो हुई वायरल

Photo courtesy: IPL/Jio Cinema
Photo courtesy: IPL/Jio Cinema

आईपीएल (IPL 2023) में कल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) की अंपायर के साथ बहस हुई। इस बहस का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे है।

दरअसल, इस मैच में चेन्नई के पारी के दौरान केकेआर ने ओवर रेट स्लो रखा जिसकी वजह से 20वां ओवर तय समय पर शुरु नहीं हो पाया। इस वजह से नियमानुसार केकेआर को आखिरी ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर 30 यार्ड सर्कल के अंदर लाने के लिए कहा गया।

इससे पहले 19वें ओवर में नितीश राणा के ना कहने पर भी अंपायर द्वारा एक रिव्यू लिया गया था जिसकी वजह से नितीश नाराज थे। उनका कहना था कि उनके बिना मांगे रिव्यू किसके कहने पर लिया गया। ऐसे में 20वां ओवर देरी से शुरु होने की वजह से मिली पेनल्टी से नितीश राणा खुश नहीं दिखाई दिए।

नितीश ओवरों के बीच में ऑन फील्ड अंपायर के पास गए। इस दौरान उन्हें अंपायरों से बहस करते हुए देखा गया। उनके साथी खिलाड़ियों ने इसके बाद नितीश को दूर ले जाने का प्रयास किया। इस वाकये की वीडियो फैंस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।

बता दें, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने कुछ विकेट जल्दी ही खो दिए। इसके बाद शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की और 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। चेन्नई अपने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद नितीश राणा की 57 और रिंकू सिंह की 54 रनों की पारी के चलते कोलकाता ने आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 6 विकेटों से इस मैच में जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Rahul