आईपीएल (IPL 2023) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के एम चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में यह अहम मुकाबला आयोजित हो रहा है। मेजबान टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और दिल्ली को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया है। दोनों टीमों में 1-1 बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई के लिए अम्बाती रायडू ने मथीशा पथिराना के स्थान पर जगह बनाई है, तो दिल्ली में ललित यादव की वापसी मनीष पांडे के स्थान पर हुई है।
टॉस जीतकर कप्तान धोनी ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमने इस पिच पर कुछ मैच खेले हैं और इस पिच के धीमे होने के चांस लग रहे है। हमें इस विकेट से कोई शिकायत नहीं है। हमने एक बदलाव किया है, शिवम दुबे के स्थान पर अम्बाती रायडू को टीम में जगह मिली है।' हालांकि शिवम दुबे प्लेइंग XI का हिस्सा हैं और धोनी से टॉस के समय एक बड़ी गलती हुई। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि, 'यह पिच थोड़ी सूखी लग रही है हमारी टीम के खिलाड़ी सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपनी पॉवरप्ले बल्लेबाजी पर ध्यान दिया है। ललित यादव को मनीष पांडे के स्थान पर जगह मिली है।'
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : मथीशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : मुकेश कुमार, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया।