IPL 2023, Qualifier 1 : CSK ने 10वीं बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराया

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफ़ायर (GT vs CSK) मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने बोर्ड पर 172/7 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। चेन्नई की पिच पर मिले इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पाने में गुजरात की टीम नाकाम रही।

पहले बल्लेबाजी करने आये चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने प्रथम विकेट के लिए 87 रन जोड़े ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रनों की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 7 चौके व 1 छक्का जमाया। गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली तो मध्यक्रम में शिवम दुबे 1 रन, अजिंक्य रहाणे और अम्बाती रायडू ने 17-17 रन बनाये। अंत में रविन्द्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 16 गेंदों पर 22 रन बनाये। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी 2 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को 2-2 विकेट मिले तो दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन ऋद्धिमान साहा 12 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। उसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने लगातार अन्तराल में टाइटन्स को झटके दिए। हार्दिक पांड्या 8 रन, दसुन शनाका 17 रन, डेविड मिलर 4 रन और विजय शंकर 14 रन बना पाए। दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने हिम्मत जरुरी दिखाई लेकिन 42 रनों पर उनकी भी पारी खत्म हो गई। अंत में राशिद खान ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और 16 गेंदों पर 30 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर गुजरात टीम 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम ने फाइनल में जाने का अवसर 15 रनों से गंवा दिया।

आपको बता दें कि आईपीएल के 16 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। गौरतलब है कि 2016 और 2017 में चेन्नई आईपीएल हिस्सा नहीं रही थी। फिर भी एक टीम के रूप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड धोनी की टीम के ही नाम है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment