आईपीएल (IPL 2023) में आज से प्लेऑफ्स के मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की टीम आमने-सामने है। चेन्नई एक चेपॉक स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस मुकाबले में टॉस गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया। जबकि एमएस धोनी की टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी, तो हारने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश करने का एक और मौका मिलेगा जोकि क्वालीफायर-2 के रूप में होगा।
टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे क्योंकि इस मैदान पर ड्यू देखने को मिल सकती है। हमारी टीम काफी स्मार्ट है, हम केवल एक ही तरीके का क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हम विकेट को देखकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। यश दयाल के स्थान पर दर्शन नालकंडे को टीम में शामिल किया गया है।' टॉस के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि, 'हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि गुजरात टीम के बेहतरीन चेज करने वाली टीम है। हमने इस टूर्नामेंट में परिस्थितियों को अच्छे से समझा है, पिछले मैच में काफी ड्यू थी और हम इस मुकाबले में सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की अंतिम ग्यारह और अतिरिक्त खिलाड़ी
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
5 सब्स : मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, आकाश सिंह।
गुजरात टाइटन्स की अंतिम ग्यारह और अतिरिक्त खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दसुन शनाका, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।
5 सब्स : विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर और जयंत यादव।