IPL 2023: KKR खिलाड़ी को लेकर क्रिस गेल का बड़ा दावा, कहा - आने वाले सीजन में मिलेगी मोटी रकम

Photo Courtesy: BCCI/IPLT20.com
Photo Courtesy: IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर बड़ा दावा किया है। गेल ने कहा है कि इस सीजन बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की वेतन में आने वाले सीजन में इजाफा देखने को मिलेगा।

GT के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद से रिंकू लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मैच की लय को बरकरार रखते हुए IPL 2023 के पूरे सीजन अपने बल्ले से खूब चमक बिखेरी है, और वे एक फिनिशर के तौर पर उभरे हैं। उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि वे इस सीजन केकेआर की तरफ से टॉप स्कोरर रहे हैं। रिंकू ने अपने खेले 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

अगले सीजन रिंकू की वेतन थोड़ी ज्यादा होगी- क्रिस गेल

रिंकू सिंह ने सभी कोनों से काफी प्रशंसा प्राप्त की है, अब इस लिस्ट में नया नाम गेल का जुड़ गया है। वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर ने भी रिंकू की जमकर प्रशंसा की है और कहा कि अगले सीजन उनकी वेतन चेक थोड़ी ज्यादा होगी। गेल ने यह भी कहा कि रिंकू सिंह KKR के लिए बल्ले के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। गेल ने कहा,

रिंकू सिंह ने पहले भी कई बार KKR के लिए ऐसा किया है। मुझे यकीन है कि अगले साल उनके वेतन में थोड़ी वृद्धि होगी क्योंकि उन्होंने KKR के लिए बल्ले के साथ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बता दें कि पूरे सीजन रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही। नितीश राणा की नेतृत्व वाली टीम ने अपने खेलें कुल 14 मैचों में 6 में जीत दर्ज की तो वहीं, 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज के सभी टीमों के मैचों के बाद उन्होंने अपने इस आईपीएल का सफर अंकतालिका में 7वें पायदान पर रहकर खत्म किया।

Quick Links