IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने दी स्पीच, खिलाड़ियों से कही खास बात

Photo courtesy: Delhi Capitals Instagram
Photo Courtesy: Delhi Capitals Instagram

आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेला जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं और उन्हें इस साल की गलतियों से सबक लेने और अगले साल बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में देखा जा सकता था। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने इस साल सभी को मिलकर हार की जिम्मेदारी लेने के लिए। उन्होंने कहा-

हम सभी के लिए यह एक निराशाजनकर सीजन का दुखद अंत था। अगर हम देखें कि हमने कहां से शुरुआत की थी और कहां खत्म किया तो हम सीधे तौर पर अच्छे नहीं थे और कोचिंग टीम के तौर पर यह काफी मुश्किल था। जाहिर तौर पर यह मेरी और दूसरे लोगों की जिम्मेदारी थी कि वो आपके खिलाड़ियों के ग्रुप से बेहतर परफॉर्मेंस बाहर निकालें। हम ऐसा करने में सफल नहीं हुए तो मुझे लगता है कि जो परिणाम सामने आया है उसकी हमें मिलकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

इसके बाद उन्होंने इस हार से सबक लेने की बात की। उन्होंने इस मौके पर एक फ्रेंचाइजी के कोच के तौर पर अपनी फिलॉसफी भी बताई। उन्होंने कहा-

जो भी पिछले 2 महीनों में हुआ है उसे सीखना चाहिए हमें खुद को देखना चाहिए और किस तरह से हम बेहतर हो सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम ये चीजें देखें। मेरी फ्रेंजाइजी को लेकर यही फिलॉसफी है कि जितने ज्यादा से ज्यादा हो सकें लोगों को साथ रखा जाए और हमारे ग्रुप में एक मजबूत बुनियाद बनाई जाए फिर चाहें वो खिलाड़ीं हों या स्टाफ या कोई और।

अपनी स्पीच के अंत में पोंटिंग ने इस मैच में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया और उन्हें एक बैज दिया। रिकी ने कहा-

आज के खेल में मुझे लगता है कि दो खिलाड़ी थे जो ड्रेसिंग रूम मैन ऑफ द मैच के हकदार थे। पहला चेतन साकरिया जिन्हें शुरुआत में मौका नहीं मिला। मुझे लगता है आप इस मैच में काफी अच्छा खेले। दूसरा डेविड वार्नर जिनका दिल्ली कैपिटल्स में यह काफी अच्छा सीजन रहा। हमारे लिए सबसे ज्यादा रन वार्नर ने बनाए।

Quick Links