चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simons) का मानना है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक पॉवर-हिटर ना होने के बावजूद भी टी20 बल्लेबाज के रूप में काफी तेजी से परिपक्व हुए हैं। सिमंस का मानना है कि रहाणे के गैप्स ढूंढने और पारंपरिक शॉट्स खेलने के तरीके उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं जिससे वे यहां रन बना पा रहे हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अबतक खेले तीन मैचों में 195.45 दमदार स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 27 गेंदों में 61 रन की ताबडतोड़ पारी खेल कर कई लोगों को हैरानी में डाल दिया था।
रहाणे एक बहुत ही चालाक क्रिकेटर हैं - एरिक सिमंस
सिमंस ने एक प्रेस काॅनफ्रेस में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे की सराहना की और कहा,
अजिंक्य रहाणे एक बहुत ही चतुर और चालाक क्रिकेटर हैं और जैसा समय के साथ होता है और जैसा हमने सफलतापूर्वक देखा है, वह एक टी20 क्रिकेटर के रूप में बेहतर करना चाहते थे। वह बहुत तेजी से विकसित हुऐं है। वह बहुत ही शांत, बहुत ही सुविचारित और बहुत ही बुद्धिमान क्रिकेटर है।
सिमंस ने आगे बात करते हुए रहाणे के टी20 खेलने के तरीके पर बात की और कहा कि रहाणे के परंपरागत क्रिकेटिंग शॉट किसी भी मायने से टी 20 क्रिकेट में कम प्रभावी नहीं है। सिमंस ने कहा,
मुझे लगता है कि लोग विशेष रूप से टी20 क्रिकेट बैटिंग को गलत समझते हैं। मुझे लगता है कि इस खेल को खेलने के विभिन्न तरीके होते हैं। और मुझे लगता है कि आपके लिए आपका रास्ता और आपकी पहचान खोजना महत्वपूर्ण है।
बता दें कि अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की ऑक्शन 50 लाख रूपए में खरीदा था। रहाणे का अबतक का आईपीएल 2023 सीजन काफी बढ़िया रहा है और वे अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख कर फिर से टीम इंडिया में वापसी के मौके तलाशेंगे।