IPL 2023 : पंजाब के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद एमएस धोनी ने CSK के गेंदबाजों पर जमकर निकाली भड़ास

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को रविवार को अपने होमग्राउंड चेपॉक स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के हाथों 4 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने आईपीएल (IPL 2023) के 41वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स ने आखिरी गेंद पर छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

एमएस धोनी ने सीएसके की हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्‍होंने कहा, 'हमारी गेंदबाजी में धार लाने की जरुरत है। हमारे बल्‍लेबाज निरंतर रन बना रहे हैं। मेरे ख्‍याल से 200 रन सही स्‍कोर था, लेकिन हमने दो खराब ओवर डाले।'

एमएस धोनी ने कहा, 'हमें क्‍या करना है, इसके लिए तैयार रहने की जरुरत है। जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तब आखिरी कुछ ओवर्स में हम 10 या 15 रन ज्‍यादा बना सकते थे। धीमी गेंदें अच्‍छी तरह ग्रिप कर रही थी। हमें स्थितियां अच्‍छी तरह पता हैं। हमने गेंदबाजी अच्‍छी नहीं की।'

उन्‍होंने कहा, 'आप उस जगह शॉट खाना बिलकुल पसंद नहीं करोगे। आपको देखने की जरुरत है कि परेशानी क्‍या है। योजना या फिर काम करने के ढंग में। पथिराना ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की। हमें पहले छह ओवर में गेंदबाजी पर ध्‍यान देने की जरुरत है कि कौन सी लाइन रखना बेहतर होता।'

बता दें कि पंजाब किंग्‍स को आखिर ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। तब क्रीज पर सिकंदर रजा और शाहरुख खान मौजूद थे। पथिराना ने आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी संभाली। उन्‍होंने शुरुआती दो गेंदों में दो रन दिए और फिर डॉट बॉल डाली। चौथी गेंद पर रजा ने डीप मिडविकेट से दूर शॉट खेलकर 2 रन दौड़ लिए। पांचवीं गेंद पर रजा ने फिर से मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर रजा ने बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और तीन रन दौड़कर पंजाब को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है। उसकी 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह 9 मैचों में चौथी हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment