CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, IPL फाइनल होगा आखिरी मैच

Photo Courtesy : IPL Website and Wisden India
Photo Courtesy : IPL Website and Wisden India

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में आयोजित होने वाला है। लेकिन उससे पहले 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुके दिग्गज बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) ने यह घोषणा की है कि यह फाइनल मुकाबला उनके आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

अम्बाती रायडू ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने इस दौरान 5 बार आईपीएल के खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 3 बार मुंबई के लिए तो 2 बार चेन्नई के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती है। अम्बाती रायडू ने ट्वीट करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी दी और लिखा कि, 'दो दिग्गज टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ्स, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी, और आशा करता हूँ कि छठी आज होगी। यह एक शानदार सफ़र रहा है। मैंने यह फैसला लिया है कि आज का फाइनल मेरे आईपीएल करियर का आखिरी मैच होगा। मैंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में खेलने का बहुत आनंद लिया है। सभी का धन्यवाद और इस बार कोई यू टर्न नहीं होगा।'

आपको बता दें कि अम्बाती रायडू ने पिछले साल के आईपीएल खत्म होने के बाद ट्विटर के जरिये अपने आईपीएल संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया और अपना संन्यास वापस लिया। इसलिए उन्होंने इस बार की घोषणा के अंत में लिखा है कि 'नो यू टर्न मतलब इस बार कोई वापसी नहीं होगी।' अम्बाती रायडू ने आईपीएल में अभी तक 203 मुकाबले खेले हैं और आज का फाइनल मुकाबला उनका 204वां मैच होगा उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से 114 मैचों में हिस्सा लिया, तो आज वह चेन्नई के लिए अपना 90वां मुकाबला खेलेंगे। रायडू के संन्यास पर लोगों ने उन्हें शानदार आईपीएल करियर की बधाई दी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now