डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की 92 रनों की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों 4 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 41वें मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने रोमांचकारी मैच में आखिरी गेंद पर छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पंजाब की जीत के बावजूद डेवोन कॉनवे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कॉनवे ने कहा, 'हमें महसूस हुआ कि पिच धीमी है, लेकिन वाकई पिच अच्छी थी। हमें लगा कि 200 रन का स्कोर काफी प्रतिस्पर्धी है। हम निराश है कि मैच हार गए।'
अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कॉनवे ने कहा, 'यह आसान नहीं थी। चीजों को आसान रखना और अपनी प्रक्रिया पर डटे रहकर खेलना होता है। मैं चीजों को मुश्किल नहीं बनाने की कोशिश करता हूं। टी20 में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।'
डेवोन कॉनवे ने बताया कि, 'उन्होंने माइक हसी के साथ काफी करीब से काम किया और साथ ही बताया कि किन बल्लेबाजों के साथ वो बल्लेबाजी का आनंद उठाते हैं। कॉनवे ने कहा, 'मैंने कोशिश की है कि माइक हसी के साथ काफी करीब से काम कर सकूं। हसी न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि सीएसके के लिए काफी अनुभवी हैं। उन्होंने यहां अन्य खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेली है।'
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मुझे रुतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी करके मजा आता है। रहाणे काफी अनुभवी हैं। जब आप साझेदारी निभाते हो तो इससे मदद मिलती है।'
बता दें कि डेवोन कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ 29वां रन पूरा करते ही खास उपलब्धि हासिल की। कॉनवे टी20 में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने। वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के नाम टी20 में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है।