IPL 2023 में कल मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रनों से बड़ी मात दी। कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में चेन्नई सुपर किंग्स को दर्शकों के द्वारा ज्यादा समर्थन मिला। सभी फैन्स केकेआर की जर्सी में कम बल्कि विपक्षी टीम की पीली जर्सी में नजर आये। चेन्नई को सपोर्ट करने का सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) है, जिनके प्रशंसक पूरे देशभर में हैं। सुपर किंग्स को मिले समर्थन में केकेआर के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वीजा ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
कोलकाता की तरफ से आईपीएल का पहला मैच खेल रहे डेविड वीजा ने टीम की हार पर प्रकाश डाला और चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि, 'जब आप अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने उतरते हैं तो जीतना मुश्किल होता है क्योंकि आपका घरेलू समर्थन विपक्षी टीम को ज्यादा मिलता है। लेकिन फिर, मुझे लगता है कि यह धोनी का प्रभाव है। यह कठिन तब भी होता है जब आप बाहर होते हैं और सब कुछ बदल जाता है। दर्शक विपक्षी टीम के पीछे लग जाते है। लेकिन चीजें आपके अनुसार नहीं होती हैं। यह खेल की प्रकृति है। लेकिन इतने सारे प्रशंसकों के सामने खेलना हमेशा खुशी और सौभाग्य की बात होती है।'
आपको बता दें कि ईडन गार्डंस में सबसे ज्यादा शोर तब सुनाई दिया जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे। ईडन गार्डंस कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है, लेकिन रविवार का दृश्य कुछ ऐसा था कि मानो यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा हो। खचाखच भरे स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी दिख ही नहीं रही थी। पूरा स्टैंड पीले रंग में रंगा दिख रहा था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/4 का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता केवल 186 रन बना पाई और मुकाबले को 49 रनों से गंवा दिया।