आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जायेगा। बता दें कि 16वें सीजन की शुरुआत भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच से हुई थी। वहीं, सीएसके का स्क्वाड शनिवार को चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ और इस दौरान फ्लाइट में दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी पत्नी जया के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) का वीडियो निकालते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि चेन्नई ने टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मैच में GT को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने बीते दिन (26 मई) क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 रनों से शानदार जीत हासिल की और लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाई।
रविवार को अब चेन्नई और गुजरात की टीमें फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को चुनौती देंगी। इस खिताबी मैच के लिए शनिवार को चेन्नई का स्क्वाड रवाना हुआ। इस दौरान जब सभी खिलाड़ी फ्लाइट में मौजूद रहे, तब दीपक चाहर अपनी पत्नी को मोबाइल में कुछ दिखा रहे होते हैं और तभी धोनी पास से गुजरने लगते हैं। धोनी को देखते ही चाहर फ़ोन का कैमरा चालू करके 'थाला' का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। चाहर को ऐसा करते देख धोनी भी मुस्कुराने लगते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि यह दसवां मौका होगा जब चेन्नई आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इससे पहले खेले नौ फाइनल मैचों में से सीएसके ने चार बार जीत हासिल की है जबकि पांच बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को फाइनल में सबसे ज्यादा (3 बार) मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार अपना दूसरा फाइनल खेलेगी। आईपीएल 2022 में GT ने राजस्थान को फाइनल मुकाबले में आसानी से 7 विकेटों से हराकर टाइटल अपने नाम किया था।