IPL 2023: 'अपना तो दिल से रिश्ता है...,' टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत के लिए भेजा दिल छू लेने वाला सन्देश 

Neeraj
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 1 अप्रैल को खेलेगी
दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेलेगी

आईपीएल (IPL 2023) के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान इस बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में होगी। बता दें कि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले वर्ष भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। सर्जरी करवाने के बाद पंत अभी रिकवरी पीरियड में हैं और इसके चलते वो आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पंत के खास दोस्त अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उनके लिए एक दिल छूने वाला सन्देश भेजा है, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, मेगा लीग के इस चरण में अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। सीजन के आगाज से पहले 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा,

मैं लगातार उनके (ऋषभ पंत) संपर्क में हूं। मैंने उनसे कहा, भाई देख, अपना तो दिल से रिश्ता है। मैं तुमसे मिलने आऊं या न आऊं, मैं तुम्हारे लिए वहां हूं। हमारे मुख्य लीडर घायल हो गए हैं। हम आपको बहुत मिस करेंगे भाई। जल्दी से ठीक हो जाओ। हम आगामी सीज़न का ध्यान रखेंगे, लेकिन हमें हमेशा आपकी आवश्यकता होगी। कोई भी आपकी जगह नहीं ले सकता है। दिल्ली की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ आपके जल्द ठीक होने और जल्द क्रिकेट में वापसी की दुआ कर रहा है।
🗣: Apna toh dil se rishta hai 🤗📽 | Bapu's 💌 for #RP17 is giving us massive friendship goals 🥺💙#YehHaiNayiDilli #IPL2023 | @akshar2026 | @RishabhPant17 https://t.co/aHreNpsH92

टीम का उपकप्तान बनाये जाने से खुश हैं अक्षर पटेल

डीसी टीम मैनेजमेंट द्वारा मिली इस नई जिम्मेदारी को लेकर अक्षर पटेल काफी खुश हैं और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

जब मैं शामिल हुआ, रिकी पोंटिंग (कोच) और अन्य सभी लोगों से मिला तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा था। मैं फ्रैंचाइजी के साथ 3-4 साल से हूं। यह मेरे लिए एक नई भूमिका है। मेरे विचार में यदि आपको यह भूमिका मिलती है तो इसका मतलब है कि आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। आपने टीम के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए यह मायने रखता है। आपको अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं और हम जानते हैं कि हमारी टीम ज्यादातर वैसी ही है जैसी पिछले 3-4 सालों से रही है। डेवी (डेविड वार्नर) के साथ मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment