सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उमरान मलिक (Umran Malik) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ दो ही ओवर गेंदबाजी की थी और इससे वसीम जाफर खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर आपको उमरान मलिक पर भरोसा नहीं है तो फिर उन्हें खिलाओ ही ना और उनकी जगह किसी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उमरान मलिक से उनका पूरा स्पेल नहीं कराया गया था। उनसे केवल दो ही ओवर गेंदबाजी कराई गई थी। इस दौरान उमरान मलिक ने 14 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। अभी तक उमरान मलिक ने छह मैच खेले हैं और इस दौरान पांच विकेट लिए हैं। हालांकि कई मैचों के दौरान वो अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए।
उमरान मलिक के ऊपर SRH को भरोसा नहीं है - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक अगर सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को उमरान मलिक के ऊपर भरोसा ही नहीं है तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं करना चाहिए और बाहर कर देना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक समय 62 रन पर 5 विकेट था लेकिन हैदराबाद ने उन्हें 144 के स्कोर तक पहुंचने दिया। अगर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की होती तो फिर चीजें उनके लिए आसान हो सकती थीं। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 144 रन बनाने का मौका देकर गलती कर दी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उमरान मलिक को खिला रही है लेकिन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की। उनकी बजाय वो किसी बल्लेबाज को खिला सकते थे। अगर आपको उनके ऊपर भरोसा नहीं है तो फिर किसी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कीजिए।