आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) को 5 विकेटों से मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। यह पांचवीं बार था जब चेन्नई ने आईपीएल का टाइटल जीता। इसी के साथ अब सीएसके संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बराबर पहुंच गई है। इसी को लेकर अब चेन्नई टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपने और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बीच एक मजेदार जंग छिड़ चुकी है, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के 16वें सत्र में बतौर गेंदबाजी कोच सीएसके के स्क्वाड के साथ जुड़े थे और उन्होंने टीम को ख़िताब जिताने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। उन्होंने अपने खास दोस्त पोलार्ड का मजाक उड़ाते हुए कहा कि किसने सबसे ज्यादा अब ट्रॉफी जीती हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच में जबरदस्त जंग देखने को मिलती है।
चेन्नई के पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद ब्रावो ने पोलार्ड से कहा कि टी20 फॉर्मेट में असली चैंपियन वही हैं। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में ब्रावो ने पोलार्ड से कहा कि आईपीएल की सबसे सफल टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके जवाब में MI के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज पोलार्ड ने कहा कि ऐसा नहीं है उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी 5 बार ख़िताब को अपने नाम किया है।
इस मजेदार जंग में ब्रावो ने मारी बाजी
ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद किरोन पोलार्ड को याद दिलाया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती है। ब्रावो ने कहा कि मैं 17 बार टी20 टूर्नामेंट जीत चुका है और आप सिर्फ 15 बार ट्रॉफी जीतने में सफल हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों का यह मजेदार अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।