IPL 2023 : पूर्व कप्तान ने अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी को ब्रेंडन मैकलम की शैली बताते हुए बड़ा बयान दिया

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में दर्शकों को सबसे बड़ा सरप्राइज टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी बल्लेबाजी से दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने इस सीजन के सभी मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त अर्धशतक लगाये हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। रहाणे को पिछले कई आईपीएल से लगातार खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन इस बार धोनी के नेतृत्व में उनका खेल सामने निकल कर आया है।

Ad

अजिंक्य रहाणे की इस तरह की बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी राय दे रहा है। ऐसे में इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ओइन मॉर्गन ने रहाणे की बल्लेबाजी की तुलना न्यूजीलैंड टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम की बल्लेबाजी से कर दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में जियो सिनेमा पर कहा कि, 'बिल्कुल, उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है। यह अजिंक्य रहाणे की तुलना में ब्रेंडन मैकलम की बल्लेबाजी शैली के ज्यादा नजदीक है। अब तक की सभी पारियों में स्ट्राइक रेट अव्वल रहा है। इनमें से कुछ शॉट न केवल दर्शनीय हैं, बल्कि अविश्वसनीय रूप से कुशल भी हैं। आपको वापस बैठकर सोचना होगा जो सीएसके ने उन्हें बनाया है उसकी प्रशंसा करनी होगी।'

अजिंक्य रहाणे ने अभी तक इस आईपीएल में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 208 रन बनाये है। जिसमें दो तूफानी अर्धशतकीय पारी शामिल है। कल केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अजिंक्य रहाणे का यह रूप सभी दर्शकों को हैरान कर रहा है। क्योंकि पिछले कई सालों से उन्हें भरपूर मौके नहीं मिल पा रहे थे और भारतीय टेस्ट टीम में भी उनका स्थान पक्का नहीं था। ऐसे में आईपीएल में आकर उनका नया अंदाज़ सभी को पसंद भी आ रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications