IPL मैच के दौरान स्टेडियम में पतंग उड़ाते नजर आया फैन, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो 

Neeraj
इस मैच में CSK ने DC को 77 रनों से हराया था
CSK ने DC को 77 रनों से हराया था

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के लीग चरण का समापन हो चुका है और अब फैंस को प्लेऑफ राउंड में खेले जाने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है। लीग स्टेज में दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये अपनी छाप भी छोड़ी। इस बार फैंस को अपनी होम टीमों को सपोर्ट करने का मौका मिला जिससे खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ा। वहीं, इस दौरान कुछ फैंस अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में भी रहे। ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन लाइव मैच के दौरान पतंग उड़ाने का मजा लेते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो टूर्नामेंट के 67वें मैच का है जो कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया था। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में घरेलू टीम को 77 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। मैच के दौरान जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब स्टेडियम के हिस्से में एक व्यक्ति पतंग उड़ाकर एन्जॉय करते नजर आये और वहां मौजूद बाकी फैंस भी इसका लुत्फ उठाते दिखे, जबकि कुछ फैंस इस मजेदार नजारे का वीडियो बनाने में जुट गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

A friend's father flew a kite during the recent DC vs CSK IPL match at Delhi. What fun!! https://t.co/Xu01a9RHe1

गौरतलब है कि इस मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (79) और डेवन कॉनवे (87) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाये थे। इसके जवाब में डीसी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेटों के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई और इस तरह उन्हें मेगा लीग में नौवीं हार का मुँह देखना पड़ा था।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत की मदद से रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में प्रवेश किया। सीएसके अब 23 मई को क्वालीफायर 1 मैच में गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी। उनकी कोशिश GT को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment