चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका और रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया। अब यह खिताबी मुकाबला (29 मई) सोमवार को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गुजरात के असिस्टेंट कोच नयीम अमीन ने गुजरात की कामयाबी का राज बताया है।
क्या है गुजरात टाइटंस की कामयाबी का राज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल की जोरदार टक्कर से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के असिस्टेंट कोच नयीम अमीन नजर आ रहे हैं। गुजरात ने अपने इस वीडियो में उन्हें पिलर प्रोफाइल बताया है। वहीं इस वीडियो में नयीम अपने काम के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ‘बहुत सारी चीजें हैं जो आपको करनी होती है। सभी प्लान हेड कोच सेटअप करते हैं। आपको हेड कोच असिस्ट करना होता है कि क्या करना है। मैं यहां खिलाड़ियों के स्कील बढ़ाने के लिए हूं। वो जो चाहते हैं या उनकी जो जरुरत है उसके लिए मैं हूं। यह बिल्कुल बैटिंग ड्रील की तरह सिंपल है। असिस्टेंट कोच रहते हुए किसी को असिस्ट करना हमेशा आसान होता है। जब आपको हेड कोच इतने ओपन माइंडेड हो। टीम के सभी सपोर्ट स्टॉफ काफी शानदार हैं। यह एक अद्भुत अनुभव है’।
आपको बता दें कि सोमवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे के दिन होना है। इस मुकाबले में एक ओर चेन्नई अपना पांचवा खिताब अपने नाम करना चाहेगी। तो वहीं गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम आईपीएल 2023 का ताज अपने नाम करेगी।