IPL 2023 Final - क्या है मैच शुरू होने का कट ऑफ टाइम और कितने बजे तक हो सकता है आज के मैच का फैसला?

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans
IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK v GT) के बीच आज नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होना है, लेकिन लगातार तेज बारिश के चलते इस बड़े मुकाबले में विलम्ब नजर आया है। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार बारिश मैदान पर रुक चुकी है और सुपर सोपर्स अपना कार्य पानी को बाहर निकालने का कर रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सारे सवाल उमड़ रहे हैं, जिसमें कि मैच कब शुरू होगा? कितने ओवर्स का होगा? मैच का क्या फैसला होगा यदि बारिश ऐसे ही बरसती रही? इन सभी सवालों के जवाब निम्नलिखित हैं।

20-20 ओवर का मैच होने का आखिरी समय 9:35 है अगर इससे पहले या इस समय पर मैच शुरू नहीं हुआ तो ओवर्स में कटौती होने लगेगी

देर रात 12:05 AM पर मैच 5-5 ओवर का होगा और अगर जब भी बारिश नहीं रुकी तो मैच कल रिजर्व डे पर खेला जायेगा

आईपीएल फाइनल आज बारिश की वजह से नहीं हो पाता है या फिर कुछ ओवर्स होने के बाद रुकता है, तो कल रिजर्व डे से मैच वहीँ से शुरू होगा और अगर एक ओवर का मैच भी नहीं हुआ तो मैच की शुरुआत शुरू से होगी

हालांकि, फ़िलहाल मैदान से जो अपडेट देखने को मिल रही है, उसमें बारिश रुक गई है। पिच से भी कवर्स को हटा दिया गया है जल्द ही मैच होने की सम्भावना है। ऐसे में यदि बारिश फिर से खलल डालती है तो आईपीएल 2023 के चैंपियन का इंतजार लम्बा हो सकता है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर थी तो गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर थी और दोनों टीमों के बीच क्वालीफ़ायर 1 का मुकाबला चेन्नई में खेला गया, जिसे चेन्नई ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि गुजरात को मिले दूसरे मौका फायदा टीम ने उठाया। क्वालीफ़ायर दो में मुंबई इंडियंस को मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में टाइटन्स ने जगह बनाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now