चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL) के 4 खिताब हासिल किये हुए है और एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में टीम ने आखिरी बार खिताब साल 2021 में जीता था। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने साल 2019 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया था। स्टार स्पोर्ट्स पर एक एनालिस्ट के रूप में कार्यरत इमरान ताहिर से पर्पल कैप को लेकर अहम सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया रखी है।
इमरान ताहिर ने आईपीएल में पर्पल कैप जीतने पर कहा कि, 'दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अगर आप पर्पल कैप जीतते हैं तो इससे बड़ी सम्मान की बात कुछ हो नहीं सकती। मैं अपने आप को किस्मत का धनी मानता हूँ कि एक बड़ी टी20 लीग में आकर सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप हासिल करना और दो आईपीएल खिताब अपने नाम करना मेरे लिए ख़ुशी की बात है। मैं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साथ दिल्ली और पुणे टीम का भी शुक्रगुजार हूँ कि मैं उनकी वजह से आईपीएल में खेल पाया।'
चेन्नई टीम में खेलकर मैंने अपने खेल को बेहतर किया था - ताहिर
इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 साल तक क्रिकेट खेला था जिसमें दो बार उन्होंने खिताब को अपने नाम किया था। चेन्नई के साथ बिताये पलों को याद करते हुए ताहिर ने कहा कि, 'उस टीम में खेलकर मैंने बड़ा एन्जॉय किया है और मैंने अपनी खेल को बेहतर किया था। मैंने चेन्नई टीम का नाम बहुत सुना था। इसलिए मैं भी चाहता था कि मैं उनकी टीम में किसी कारण आया हूँ और मैं साबित करना चाहता था। चेन्नई से मैंने हमेशा सीखा है कि टीम पहले होती है, जो मैंने दक्षिण अफ्रीका टीम से भी सीखा था।'