पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अगले कप्तान के रूप में चुना है। दासगुप्ता का मानना है कि गायकवाड़ अगले सीजन में एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने दीप दासगुप्ता को लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह लेने के लिए सबसे पहले नामों में से एक होंगे।
सीएसके (CSK v LSG) बनाम एलएसजी के मुकाबले के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने गायकवाड़ की जमकर सराहना की और साथ ही साथ उनके तकनीक और क्लिन हिटिंग शाॅट मारने की क्षमता की भी खूब तारीफ की और कहा कि इस खिलाड़ी को खेलते देखना हमेशा सुखद होता है।
कप्तानी के होंगे सबसे प्रबल दावेदार
ईएसपीएन क्रिकइन्फो टाइम आउट पर बात करते हुए दासगुप्ता ने आगे कहा की, चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी में एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बनने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ सबसे पहले नामों में से एक होंगे, क्योंकि वह तीन सालों से सीएसके में खेल रहे हैं।
वह पिछले तीन सीजन से CSK में खेल रहा है, और फ्रेंचाइजी की सिद्धांत और तौर तरीके को अच्छी तरह से समझता है। चेन्नई फ्रेंचाइजी अपने अगले कप्तान को अपने सिद्धांत और तौर तरीके में फिट देखना चाहती है, और मेरे अनुसार उसने पहले से ही खुद को इस पैमाने पर फिट कर लिया है।
बता दें की साल 2021 में चेन्नई ने धोनी की जगह जडेजा को कप्तान बनाया था, मगर शुरुआती मैचों में लगातार मिली हार के बाद जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी और धोनी को कप्तान के तौर पर वापस लाया गया। धोनी, रोहित शर्मा के बाद आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है, जिन्होंने अबतक 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी चेन्नई को दिलाई है। इस साल के सीजन में अबतक खेले अपने दो मैचों में धोनी की टीम को एक मैच में हार तो एक में जीत मिली है। उनका अगला मुकाबला 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा।