आईपीएल (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैच गँवा दिए हैं पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार मिली, तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) ने टीम को मात दी। इन दोनों ही मुकाबलों में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। हालांकि पिछले मुकाबले से टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम टीम के साथ जुड़ चुके हैं लेकिन वह भी सुपर जायन्ट्स के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हो गए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हैरान करने वाला बयान दिया है। हरभजन सिंह के मुताबिक SRH टीम के बल्लेबाज 170-190 रन के आंकडें तक नहीं पहुँच सकते। उन्होंने इस सन्दर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर संक्षिप्त में कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि SRH के पास वो बल्लेबाजी नहीं है जो 170-190 का स्कोर खड़ा कर सकती है। यदि मार्करम स्कोर नहीं करते हैं तो कार्य और कठिन हो जाता है। त्रिपाठी एक स्किलफुल खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन उन्होंने इस सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं किया है। हो सकता है कि वह आगे सीजन में रन बना सके।
आपको बता दें कि पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स केवल 131 रन ही बना पाई और 204 रनों के लक्ष्य से 72 रन दूर रह गई। वहीँ दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स केवल 121 रन ही जोड़ पाई और मुकाबले को 5 विकेट से गंवा दिया। हैदराबाद टीम अब अपना अगला मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलेगी। पंजाब किंग्स ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है तो उनकी टीम को टक्कर देना एक चुनौतीपूर्ण कदम होगा।