इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के कार्यक्रम की आज आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जायेगा और फाइनल मुकाबला 28 मई को आयोजित होगा। साल 2019 के बाद एक बार फिर घरेलू और बाहर के मैचों का आयोजन किया जायेगा, जहाँ सभी टीमें 7 मैच अपने घरेलू मैदान और 7 विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। इस सीजन का पहला मैच गतविजेता गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नाम की थी। गुजरात टाइटन्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ गुजरात का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से गुजरात 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। गुजरात अपने घरेलू मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी, जहाँ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भी आयोजित किया जायेगा। गुजरात का पहला मुकाबला चेन्नई से 31 मार्च को होगा, तो अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 21 मई को खेला जायेगा।आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का शेड्यूल इस प्रकार है पहला मुकाबला : 31 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 4 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 9 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)चौथा मुकाबला : 13 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 16 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)छठा मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (दोपहर 3:30 बजे)7वाँ मुकाबला : 25 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)8वां मुकाबला : 29 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)9वां मुकाबला : 2 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)10वां मुकाबला : 5 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)11वां मुकाबला : 7 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (दोपहर 3:30 बजे)12वां मुकाबला : 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)13वां मुकाबला : 15 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 21 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)Gujarat Titans@gujarat_titans🗓 Mark your calendars, #TitansFAM! We’re coming to defend the #TATAIPL2023 Which fixture are you looking forward to the most? #AavaDe 35140🗓 Mark your calendars, #TitansFAM! We’re coming to defend the 🏆#TATAIPL2023 Which fixture are you looking forward to the most? #AavaDe 💙 https://t.co/8rG760nRHW