गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने परिवार के बेहद करीब माने जाते हैं और अकसर ही उनके साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक बेहद ही प्यारी वीडियो साझा की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
हार्दिक पांड्या इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। वो गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और उनकी टीम इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके बीच वो अपने परिवार वालों के लिए भी समय निकाल रहे हैं और अपने बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
दरअसल, हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगस्त्य के साथ एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वो अपने बेटे को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक अपने बेटे को किताब में से जानवरों की तस्वीरें दिखाते हैं और अगस्त्य उनके सही नाम बताते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए हार्दिक ने लिखा-
हर दिन सीखना और बढ़ना।
हार्दिक की यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि बाप-बेटे की यह जोड़ी इस अंदाज में काफी क्यूट लग रही है। तो वहीं एक और फैन ने लिखा कि वो चाहते हैं कि गुजरात इस साल फिर से आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करे।
बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस आईपीएल में अबतक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 जीते हैं। 16 पाइंट्स के साथ गुजरात इस समय आईपीएल के पाइंट्स टेबल के टॉप पर है। गुजरात का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 मई को वानखेड़े स्टेडियम में हैं। उनके फैंस चाहते हैं कि गुजरात अपने अगले मुकाबले जीते प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे।