आईपीएल (IPL 2023) में आज (16 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस को एक जबरदस्त नजारा देखने को मिला। जब एक कैच को पकड़ने के लिए तीन खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और चौथे खिलाड़ी ने कैच लपका। इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
कैच पकड़ने पहुंचे तीन खिलाड़ी आपस में टक्कराए
दरअसल, यह घटना मैच के पहले ओवर की है। राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर फेंकने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात के ऋद्धिमान साहा ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर हवा में काफी ऊपर तक चली गई। जिसे लपकने के लिए राजस्थान के तीन खिलाड़ी विकेटकीपर संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने दौड़ लगाई, लेकिन तीनों आपस ही में टक्करा कर पिच पर गए। हालांकि, गेंद सैमसन के दस्तानों पर लगकर ऊपर की तरफ उछल गई और वहां पर खड़े गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मौका देखते हुए इसे लपक लिया। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस कैच का वीडियो शेयर किया है। फैंस इस कैच को देखकर इसपर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी और टीम में दो बड़े बदलाव किये। ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग की टीम में वापसी हुई तो देवदत्त पडिक्कल और जेसन होल्डर को बाहर बैठना पड़ा। गुजरात ने भी एक अहम बदलाव करते हुए विजय शंकर के स्थान पर अभिनव मनोहर को जगह दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 177/7 चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया है।