आईपीएल (IPL) 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंट्स (GT) की शुरुआत अच्छी रही है। टीम अब तक तीन में से दो मैच जीत चुकी है। अब गुजरात की टीम अपने अगले मुकाबले में गुरुवार (13 अप्रैल) को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इस मैच को लेकर गुजरात की टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस बीच गुजरात टाइंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), डेविड मिलर (David Miller) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
"डेविड, राहुल, शुभमन हमारा अपना डीआरएस"- गुजरात टाइंट्स
गुजरात टाइंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तीनों बल्लेबाजों को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान जबरदस्त शॉट्स लगाते देखा जा सकता है। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "डेविड, राहुल, शुभमन हमारा अपना डीआरएस।" फैंस बल्लेबाजों के शानदार शॉट्स पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि, दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया तो गुजरात को केकेआर के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। गुजरात टाइंट्स इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम छठे स्थान पर है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी लय हासिल करना चाहेगी।