डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में सबसे शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम ने शुरू से शानदार खेल दिखाया जिसकी बदौलत गुजरात टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। लीग स्टेज में GT को अभी एक और मुकाबला खेलना है। मेगा लीग के 70वें मैच गुजरात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs GT) के खिलाफ खेलने उतरेगी। उससे पहले फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी पीछे देखते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अपने आगामी मैच में GT बैंगलोर के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका सामना करेगी जो कि 21 मई को खेला जाना है। टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच की तैयारी में व्यस्त हैं। इस दौरान टीम का पूरा स्क्वाड वायरल वीडियो 'पीछे तो देखो' वाले ट्रेंड को फॉलो करता हुआ नजर आया। जिसकी शुरुआत राशिद खान से होती है और इसके बाद सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर बारी-बारी वीडियो में पीछे देखते हुए दिखाई देते हैं। इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा,
हम लीग चरण को अच्छी यादों के साथ छोड़ रहे हैं और प्लेऑफ में प्रवेश करने जा रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे टीम के स्टार खिलाड़ी
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचाने में शुभमन गिल और मोहम्मद शमी का सबसे बड़ा योगदान रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने अब तक खेले 13 मैचों में 48 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। गिल गुजरात की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर शमी ने 13 मैचों में 23 बल्लेबाजों का शिकार किया है और पर्पल कैप की दावेदारी में पहले नंबर पर हैं।